10 फीट लंबे दो अजगर निकलने से गांव में मचा हड़कंप
कोंच (जालौन) - ग्राम रामपुर सनेता में नहर के किनारे दो अजगर जिनकी लम्बाई 10 फिट और बजन 30 किलो ग्राम था वहां झाड़ी के किनारे बैठे हुए थे ग्रामीण जब वहां से निकले तो एक साथ दो अजगरों को देखकर घबड़ा गये जिसकी सूचना उन्होंने गांव बालो को दी अजगरों को देखने के लिए वहां काफी भीड़ लग गयी जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी भी सूचना मिलने पर वहां पहुँचे और ग्रामीणों की मदद से अजगरों को पकड़ा इसी प्रकार ग्राम सुमित निरजंन के घर के पास खाली पड़े एक प्लाट में अजगर दिखाई दिया जिसकी लम्बाई 8 फिट और बजन 20 किलो ग्राम होगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के कर्मचारियों को सौंपा दिया
What's Your Reaction?