नावालिका के लापता होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लिखा मुकद्दमा

Feb 11, 2025 - 19:23
 0  117
नावालिका के लापता होने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लिखा मुकद्दमा

कोंच (जालौन) भाई ट्यूशन पढ़ने जा रहा था और उसे किसी ने बताया कि तुम्हारी बहिन बस में बैठी है तो वह बहिन के पास गया और उसे बस से उतारकर घर जाने को कहते हुए ट्यूशन चला गया और जब वह घर पहुंचा तो पता चला कि बहिन घर नहीं आयी जिस पर उसकी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 

         मामला दिनांक 10 फरवरी 2025 शाम 4.30 बजे का है जब एक हाँथ व एक पैर से दिव्यांग नावलिका उम्र करीब 16 वर्ष बस में बैठकर कहीं जा रही थी तभी ट्यूशन पढ़ने जा रहे उसके भाई उम्र करीब 10 बर्ष को पता चला कि उसकी बहिन बस स्टैंड पर बस में बैठी है तो उसने बस स्टैंड पहुंचकर बस में बैठी बहिन को बस से उतारकर घर जाने के लिए कहा जिस पर बहिन में घर जाने की बात कहते हुए उसे ट्यूशन भेज दिया लेकिन स्वयं घर नहीं पहुंची जिस पर नावालिका के पिता व परिवारीजनों ने उसकी काफी खोजबीन की मगर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका तब पिता ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 173/137(2) बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर लापता की तलाश शुरू कर दी है उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी एक्शन मोड में दिख रहे हैं और पूरे मामले की निगरानी स्वयं कर रहे हैं जिसमें सी सी टी बी की जांच करते हुए बस ड्राइबरों कंडक्टरों को भी पूंछ तांछ के लिए बुलाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow