एक राय होकर रिटायर फौजी के साथ कर दी मारपीट

Jan 18, 2025 - 19:20
 0  187
एक राय होकर रिटायर फौजी के साथ कर दी मारपीट

कालपी (जालौन)बाजार से गांव पहुंचे सेवा निवृत्त फौजी को पहले से घात लगाये बैठे लोगों ने लात घासों और लाठी डंडो से पीट कर घायल कर दिया।

घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली कालपी के ग्राम हीरापुर निवासी हरीबाबू निषाद पुत्र शिवराम दिनांक 18-01-2025 को शाम 4 बजे जैसे ही गांव पहुंचा जहां पहले से ही घात लगाए खडे हेमंत, देसराज ,लाल सिंह , व प्रदीप पुत्र गण प्रभू दयाल निवासी ग्राम हीरापुर थाना कालपी जिला जालौन व तीन चार महिलाओ और दो अज्ञात ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन घायल को कोतवाली लाए जहां उक्त मामले की तहरीर दी। पुलिस द्वारा सी एच सी में घायल का इलाज कराया जहां उपस्थित डाक्टर गोपाल जी द्विवेदी ने इलाज किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow