अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

Jan 24, 2025 - 18:31
 0  168
अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

कोंच (जालौन)- बाइक की डिग्गी से बाइक सबार चोरों ने 80 हजार रुपये की चोरी करके भाग गए बाइक सबार एक और युवक को फिर एक बार समोसे खाना महंगा पड़ गया है पीड़ित पुलिस को तहरीर दी और वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गई

पुलिस प्रशासन का चोरों पर से खौफ खत्म हो चुका है गुरुवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास मोहल्ला गांधी नगर निबासी उत्कर्ष राज गुप्ता अपनी दादी शांति देवी को लेकर लेकर सेंट्रल बैंक गया हुआ था जिसके बाद उसने दादी के खाते से 80 हजार रुपये की नगदी 3:45 पर निकलवाये और उन्हें क्रीम कलर के एक झोले में बांधकर अपनी बाइक की डिग्गी में रख दिये और उसे बन्द कर दिया और दादी को बाइक पर बैठाकर अपने एक रिश्तेदार के घर मालवीय नगर के लिए चल दिया जब वह रास्ते में पड़ने बाले बाबा समोसा बाले के यहां समोसे खाने लगा तभी बाइक सबारो ने उसकी डिग्गी से 80 हजार रुपये से भरा झोला निकालकर लिया और भाग गए जब उत्कर्ष ने बाइक की डिग्गी की खुली चैन देखी तो हक्का बक्का रह गया और आस पास के लोगों से पूछा और उसने बताया कि उसकी दादी ने उसके भाई हर्षित की बी टेक की फीस जमा करने के लिए रुपये निकाले थे क्योंकि दादी को पेंशन मिलती है उसके दादा रामगंगा कमांड में जेई पद पर नौकरी करते थे जब उसने सीसीटीवी कैमरे देखे तो दो बाइक सवार बैंक से ही उसके पीछे लगे हुए थे एक बाइक पर हेलमेट और मफलर लगाए हुए था तथा दूसरी बाइक पर गर्म टोपा और मफलर बांधे था जिस पर पुलिस को तहरीर मिलते ही पुलिस ने धारा 303(2) बी एन एस में अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर तलाश में जुट गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow