गेहूं की नरई में आग लगने से बड़ा हादसा टला, ग्रामीणों ने आग बुझाई

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी तहसील ब्लाक कदौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उसरगांव में आज दोपहर 12:00 के लगभग जूनियर हाई स्कूल के सामने की और वाले रास्ते तथा गांव के किनारे बसे दलित बिरादरी के पास 11000 वोल्टेज की लाइन फांइल्ड होने से गेहूं की नरी मैं आग लगने से बड़ा हादसा होने से उसरगांव में बचा ।
खेतों में आग लगने से गेहूं की नरी जलकर राख हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान होने से बचा यह एक हादसा उसरगांव में होने से टला जिससे उसरगांव के वीरेंद्र वर्मा (वरिष्ठ पत्रकार) समस्त परिवार सहित संतु, मंसाराम, गंगाराम, नरेश, पूरन ,रामशरण, विजय पानकुवर के पुत्र आशीष, ज्ञान, रघुनाथ, जीतू, रामकुमार, रामदुलारे एडवोकेट, मूलचंद जेई, गौरव पंडित तथा उसरगांव के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने तथा महिलाओं आदि ने अपनी मेहनत और समर्थकों के साथ आग को बुझाया। आग की खबर सुनते ही आसपास लोग आग बुझाने के लिए मदद के लिए दौड़े ग्रामीण के प्रयासों के बाद ही आग पूरे तरह से महिलाओं और पुरुष आदि बच्चों ने आग को बुझा दी इसके बाद आगे की सूचना मिलते ही ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा तथा रंजीत कांस्टेबल टीम के साथ ऊसरगांव पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे की देरी से पहुंच पाए उन्होंने भी कड़ी मेहनत करके आग को बुझाया आग की सूचना मिलते ही (वरिष्ठ पत्रकार) वीरेंद्र वर्मा ग्राम प्रधान मूलचंद जी चौकी प्रभारी विवेक कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे मौजूद भीड़ को आग से दूर किया गांव वालों को शुक्रिया और लगनशील आग बुझाने वालों को धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?






