नावालिग की अश्लील फोटो वायरल करने पर लिखा मुकद्दमा
कोंच (जालौन) प्रेम जाल में फसाकर नावालिग की अश्लील फोटो व बी डी ओ बनाता रहा और जब नावालिग का रिस्ता घर वालों ने दूसरी जगह कर दिया तो अश्लील फोटो दिखाकर रिस्ता तुड़वा दिया
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम का है पीड़ित पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2023/24 में मेरी नावालिग पुत्री के साथ ग्राम का ही कपिल पुत्र अवधेश पाल ने हाई स्कूल की परीक्षा दी थी और उसने गलत नियति के चलते मेरी पुत्री को प्रेम जाल में फसाकर उसकी अश्लील फोटो व बी डी ओ बना लिए थे और उन्हीं के दम पर मेरी पुत्री को ब्लैक मेल करता रहा इतना ही नहीं उसने ग्राम के भी कई लोगों को उसकी अश्लील फोटो दिखाई घटना दिनांक 20 जनवरी 2025 की है जब मेरी पुत्री का जहां रिस्ता हुआ था उन लोगों को उक्त ने अश्लील फोटो दिखाकर रिस्ता तुड़वा दिया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 23/25 धारा 308(3)/294(2)(a)बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?