रफ्तार का कहर- ट्रैक्टर ने मारी बाइक में टक्कर,एक की मौत

उरई,जालौन। आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्टार ओरेडम कंपनी के दो कर्मचारी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, औरैया जिले के लोहियापुर गांव निवासी 20 वर्षीय गुरमीत पुत्र इंद्रपाल सिंह सेंगर, स्टार ओरेडम कंपनी की ओर से हाईवे पर सफाई का कार्य करता था। शुक्रवार को वह अपने सहकर्मी धर्मेंद्र, निवासी अमरोरा के साथ बाइक से टोल प्लाजा से आटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों कर्मचारी सड़क पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ने भागने की कोशिश की और इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया गुरमीत के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






