अवैध तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
माधौगढ़ जालौन
माधौगढ/जालौन बंगरा चोकी पुलिस ने गोपालपुरा के पास एक अभियुक्त को एक अबैध 315 वोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने अबैध तमंचा रखने और किसी घटना को अंजाम देने को लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया शनिवार की रात को बंगरा चोकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि गोपालपुरा तिराहे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है समय गवाएं चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगा तभी पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया पुलिस ने व्यक्ति के पास से एक 315 वोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस जानकारी ली तो उसने अपना नाम राकेश पवार पुत्र लक्ष्च्छी पवार निवासी मानगढ थाना रोन जिला भिण्ड बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया
What's Your Reaction?