किशोर की हत्या की में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Feb 1, 2025 - 18:05
 0  199
किशोर की हत्या की में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। बीती शाम को पड़ोसियों के हमले तथा पत्थरबाजी की घटना में 16 वर्षीय किशोर की हत्या की घटना के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

मालूम हो कि 31 जनवरी की शाम लगभग साढ़े 4 बजे कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा गुढ़ा में नशेबाजी के चलते पत्थरबाजी तथा हमले की घटना हुई थी, इस दौरान हमले की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोर बृजभान सिंह निषाद पुत्र जयपाल सिंह की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पिता जयपाल सिंह की शिकायत पर ग्राम शेखपुरा गुढ़ा निवासी उमाकांत, राकेश तथा देशराज पुत्रगण मोहर सिंह के विरुद्ध हत्या की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उक्त प्रकरण की विवेचना करने में जुट गई है। गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow