बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने पर पुलिस ने लिखा मुकद्दमा
कोंच (जालौन) घटना दिनांक 30 जनवरी 2025 समय करीब शाम 6 बजे की है जब परिवारीजन कार्य मे व्यस्त थे तभी मुहल्ला आजाद नगर निवासी राकिब उद्दीन पुत्र रफीक उद्दीन 21 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर जबरन ले गया जब युवती के घर वालों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि रफीक उद्दीन पुत्र हकीम उद्दीन नदीम बख़्श पुत्र सलीम बख़्श मुहम्मद जाहिद पुत्र अनीस अहमद मुकीम अहमद पुत्र सलीम बख़्श अल्ताफ अली पुत्र सादिक अली निवासीगण मुहल्ला आजाद नगर व तरफिया खान पत्नी दानिश खान दानिश खान पुत्र सलीम निवासीगण मुहल्ला अजीता थाना ललितपुर की जानकारी में युवती गयी है जब पिता ने घर में अलमारी देखी तो शिक्षा सम्बन्धी कागजात आधार कार्ड 18 हजार रुपये नगद सोने के जेबरात गायब मिले उक्त लोगों से सम्पर्क करने पर युवती के पिता को जान से मारने की धमकी मिली जिस पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की जिस पर पुलिस ने तत्काल ही मुकद्दमा संख्या 00/31 धारा 87/351(2)बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?