न्याय ना मिलने से दुखी कथित रेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास

Feb 3, 2025 - 17:31
 0  92
न्याय ना मिलने से दुखी कथित रेप पीड़िता द्वारा आत्महत्या का प्रयास

माधौगढ़ ,जालौन। न्याय ना मिलने से दुखी कथित रेप पीड़िता महिला ने तहसील भवन की ऊपरी छत पर चढ़कर हंगामा काटते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। 

 प्राप्त विवरण के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम पतराही निवासी एक महिला अपने पति से मनमुटाव हो जाने के कारण निर्वाचित जीवन यापन कर माधौगढ़ तहसील परिसर में अधिवक्ताओं व वादकारियों को पानी पिलाकर प्राप्त रुपयों से अपना व अपने छोटे से पुत्र का भरण पोषण कर रही है अपने पति से अलग रहने के कारण वर्तमान में वह जालौन देवी मंदिर पर अस्थाई रूप से रहती है वहीं से प्रतिदिन माधौगढ़ तहसील आती जाती है। महिला द्वारा क्षेत्राधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र के अनुसार दिनांक 24 जनवरी की शाम समय लगभग 6:00 जब वह माधौगढ़ से जालौन देवी मंदिर पर जा रही थी उसी समय ग्राम हुसेपुरा के पास सड़क पर जालौन देवी मंदिर गेट के पास पप्पू यादव व अन्य चार लोगों ने उसे पकड़ लिया एवं समीप बने विद्यालय में घसीट ले गए जहां बारी-बारी से पांचो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया, हालांकि महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में घटनास्थल कुठौंद थाना क्षेत्र के कंझारी बहादुरपुर चौकी अंतर्गत आता है लेकिन महिला द्वारा प्रार्थना पत्र में रामपुरा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिए जाने की बात कही गई है। इस घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद कथित दुष्कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से आहत महिला ने आज सोमवार को माधौगढ़ तहसील भवन की ऊपरी छत पर चढ़ जमकर हंगामा काटते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी पप्पू यादव , प्रभारी तहसीलदार माधौगढ़ भुवनेंद्र कुमार ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से नीचे उतरवाया। 

एक वर्ष पूर्व तहसील परिसर में ही रहती थी महिला

आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने पति से झगड़ कर उपेक्षित हो महिला अपने परिवार के भरण पोषण की गुहार लेकर तत्कालीन उपजिलाधिकारी अंगद सिंह यादव के पास आई तो उन्होंने उसे तहसील के पास खाली पड़े कमरे में रहने की इजाजत दे दी उसी समय से यह महिला अधिवक्ताओं व लोगों को पानी पिलाते का काम कर रही है। गत एक वर्ष पूर्व स्थानांतरित होकर आए उप जिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा ने तहसील परिसर में उसे ना रहने को कहा तब से वह प्रतिदिन जालौन देवी मंदिर से माधौगढ़ आती जाती है। 

रामपुरा थानाध्यक्ष को नहीं घटना की जानकारी

 उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है ना इस तरह का कोई प्रार्थना पत्र मेरे पास आया है क्योंकि बताया जा रहा घटनास्थल कुठौंद थाना क्षेत्र का है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow