नशेड़ी डॉक्टर ने अस्पताल में की मारपीट

Feb 3, 2025 - 17:28
 0  42
नशेड़ी डॉक्टर ने अस्पताल में की मारपीट

 माधौगढ़, जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ के डॉक्टर द्वारा शराब पीकर उपद्रव करने एवं मरीज के साथ आए लोगों से मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। 

प्राप्त विवरण के अनुसार माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के भीमनगर रोड पर एक युवती रबिना उम्र 18 वर्ष पुत्री अफसर निवासी भगवानपुरा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिससे युवती घायल हो गई थी, घायल अवस्था में युवती के चाचा इस्पाक खान पुत्र याद मोहम्मद के द्वारा अपनी घायल भतीजी को एम्बुलेंस से माधौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया था, घटना की सूचना सुनकर घायल हुई अपनी पोती को देखने आई बुजुर्ग महिला बेहोश होकर अस्पताल परिसर में गिर गई जिसको गोद में उठा इस्पाक खान जा रहा था उसी समय शराब के नशे में धुत हो झूमते हुए डॉक्टर कुलदीप राजपूत आये और इस्पाक खान व रोती हुई उसकी से बतमीजी करने लगे जिसका विरोध करते हुए इस्पाक ने डॉक्टर से संवेदनशीलता का परिचय देने को कहा,बस यह कहना उसके लिए भारी पड़ गया और डॉक्टर कुलदीप राजपूत ने उसे ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने शुरू कर दिए , डॉक्टर राजपूत से पिट रहे इस्पाक ने अपनी मरणासन्न भतीजी का वास्ता देकर रहम की गुहार की लेकिन डॉक्टर कुलदीप राजपूत इतने शराब के नशे में था कि उनको कुछ समझ में नहीं आया और गाली गलौज व मारपीट करता रहा, दुखी इस्पाक ने बताया कि नशेवाज डॉक्टर के मारपीट किए जाने से आत्मरक्षार्थ जब मैं चीखा चिल्लाया तो तभी मेरे गांव के लोगों एकत्रित होते देख डाक्टर ने भीड़ को भी गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग जाने की चेतावनी दी लेकिन बढ़ती भीड़ देख डॉक्टर कुलदीप राजपूत वहां से भाग गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

 

दुर्घटना में मृत हो गई थी किशोरी

माधौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मढ़ा की निवासी रवीना पुत्री अफसर उम्र लगभग 18 वर्ष अपने बाबा नूर मोहम्मद के साथ पशुओं के लिए घास लेने जा रही थी इस समय मिट्टी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल अवस्था में रवीना का चाचा इस्पाक व उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए थे जहां चिकित्सक कुलदीप राजपूत ने उन सबके साथ बदतमीजी व मारपीट की इसके बाद अस्पताल में ही रवीना की मृत्यु हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow