ग्राम चिल्ली के प्राचीन मंदिर में दबंगों ने किया कब्जा
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) डकोर विकास खंड क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम चिल्ली में स्थित प्राचीन मंदिर पर गांव दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लेने के मामले को लेकर गांव के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंटकर मंदिर से दबंगों का कब्जा हटवाये जाने की मांग उठाई है।
डकोर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी चिल्ली, प्रेमनारायण सिंह, विनय कुमार, कंहैयालाल, राजवीर सिंह, सुंदरलाल, बृजकिशोर, सुघरसिंह, कृष्ण कुमार, खच्चू, भूपेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, जशवंत सिंह, समरथसिंह, अरविंद कुमार पटेल, गंगाप्रसाद कोरी, श्यामशरण, बलराम सिंह, शिवराम, रमेशचंद्र, रामसेवक, अजयसिंह, रामकुमार, मचकुंद सिंह, मानवेंद्र, प्रेमनारायण परिहार, तुलसीराम आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम में स्थित "रामजानकी मन्दिर" के आस पास की जमीन पर गांव के ही दबंग अरविन्द व राजू पुत्रगण व्रतदेव ने कब्जा कर मन्दिर के कुंआ में फाटक लगाकर अन्दर कर लिया है। जिससे दर्शन व पूजा अर्चना करने वालों का रास्ता बन्द हो गया है। यह भी बताया कि मन्दिर जीर्ण शीर्ण हालत में है जिसका नव निर्माण होना है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग उठाई है कि मन्दिर के परिसर की जमीन उपरोक्त दबंग लोगों से कब्जा मुक्त कराकर उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये जिससे दबंगों से जनहित में मंदिर को बचाया जा सके।
What's Your Reaction?