हिंदू संगठन के साथ-साथ किन्नर समाज ने भी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में निकली भव्य और विशाल रामधुन यात्रा

उरई जालौन मंगलवार को नगर के केशव बस्ती में सभी राम भक्तों द्वारा विशाल और भव्य प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें श्री राम जय राम जय जय राम की धुन के साथ ढोल नगाड़े बैंड बाजे आदि राम भक्तों द्वारा बजाए जा रहे थे जिसमें किन्नर समाज ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी यात्रा में शामिल रहे इस भव्य और विशाल यात्रा को नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से प्रारंभ की गई और छोटी पानी की टंकी होते हुए डॉक्टर साहनी वाली गली से चंदा छाया गेस्ट हाउस होते हुए गंगा धाम से दीपू त्रिपाठी के मकान से होते हुए छोटी की पानी की टंकी के पास से पुनः संघ कार्यालय पर समापन की गई इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक कार्तिक महेश दादू और विश्व हिंदू परिषद के आशीष द्विवेदी, अनुराग तिवारी, मानवेंद्र परिहार, विजय वर्मा ,बब्लू सोनी, राकेश लक्ष्यकर ,महेंद्र पाटकर ,हरिश्चंद्र वर्मा रविंद्र, गुप्ता मनीष ,सोनी, कपिल, सोनी अतुल, हरसे शिवकुमार, आचार्य आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






