सड़क दुर्घटना में वाइक सवार दो युवक घायल

Feb 8, 2025 - 19:05
 0  224
सड़क दुर्घटना में वाइक सवार दो युवक घायल

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन शनिवार की दोपहर को कालपी - दौलतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चलती मोटरसाइकिल के फिसलने के कारण उसमें बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में प्राथमिक उपचार कराया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों लोगों को रेफर कर दिया गया।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासीगण भूपेंद्र पुत्र सरमन सिंह तथा उपेंद्र सिंह पुत्र ओंकार सिंह मोटरसाइकिल से अपने गांव से कालपी आ रहे थे। बताते हैं कि हाईवे रोड में मोटरसाइकिल फिसल गयी।फल स्वरुप उसमें बैठे भूपेंद्र सिंह तथा भूपेंद्र सिंह घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख शहरियार तथा चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार के द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालत नाजुक होने पर दोनों घायलों को उच्च इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर दोनों घायल युवको के परिजन सरकारी अस्पताल में पहुंच गये।

फोटो - मोटरसाइकिल सवार घायल युवक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow