टब में डूबने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन, थाना क्षेत्र के सौंधी-मवई ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ खेल-खेल में डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्ची सारती (1.5 वर्ष) बेहद गरीब परिवार से थी मासूम सारती की माँ रीना घरेलू कामों में व्यस्त बर्तन धो रही थी। इसी दौरान बच्ची घर के पास रखे बड़े टब में पानी में नहा-खेल रही थी। माँ किसी अन्य कार्य से थोड़ी देर के लिए वहाँ से हट गई। इतने में बच्ची का संतुलन बिगड़ा और पानी में गिरकर डूब गई। कुछ मिनटों तक पानी में डूबे रहने के कारण बच्ची की हालत गंभीर हो गई, और वह बेहोश हो गई। जब परिवार को इसका पता चला, तो उन्होंने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल ले गए।
अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृतिका के माता-पिता, रीना और सीताराम अहिरवार, बेहद गरीब स्थिति में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं।
उनका घर भी कच्चा है और रोजी-रोटी का संघर्ष उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता भी अपनी मासूम बच्ची को खोकर टूट चुके हैं
फ़ोटो परिचय
सींन, अपने लाल के शव को गोदी में लिये गमगीन पिता
What's Your Reaction?






