मदद करने का भरोसा देकर दिया धोखा

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला आराजी लेन निवासिनी सुमन वेवा हर प्रसाद ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शशिकांत पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी ग्राम बोहरा थाना कैलिया के साथ मेरा पति बाहर ट्रेक्टर चलाने के लिए गया था और दिनांक 23 जनवरी 2025 को शाम करीब 7.15 बजे को शशिकांत गुप्ता ने फोन पर बताया कि तुम्हारे पति हर प्रसाद का एक्सीडेंट हो गया है तब मैं अपने भांजे वृजकिशोर के साथ जब पहुंची तो मेरा पति मृत मिला और शशिकांत लापता था दो दिन बाद शशिकांत ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारा त्रयोदशी का खर्चा वहन करते हुए बच्चों की मदद करेंगे और ठिलिया मांगकर ले गया लेकिन उक्त ने कोई भी मदद नहीं की सुमन ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






