बाँवन परी का नाच नाचते धरे गए पांच जुआरी

Feb 15, 2025 - 08:04
 0  190
बाँवन परी का नाच नाचते धरे गए पांच जुआरी

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

एट जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार जालौन के सख्त निर्देश में चलाए जा रहे अभियान जैसे चेकिंग सट्टा जुआ तस्करी अवैध शराब आदि अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चल रहा है किसी अभियान की क्रम में आज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह कोतवाली एट के कुशल नेतृत्व में थाना एट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदोई गूजर से 05- जुआरियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया बताते चले मु0अ0सं0 31/2025 धारा 13 G Act बनाम 1-नरेन्द्र प्रताप पुत्र छेदीलाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम बरसेसी थाना कोंच जनपद जालौन 2.- मिथुन बरार पुत्र सिंभू बरार उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जनपद जालौन 3.- वीर सिंह पुत्र कंधई सिंह उम्र करीब 59 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जनपद जालौन 4-. सूरज अहिरवार उर्फ मम्मा पुत्र परशुराम अहिरवार उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कैथी थाना कोंच 5.रामनरेश पाल पुत्र स्व0 घनाराम पाल उम्र करीब 51 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जनपद जालौन को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया बताते चलें अभियुक्तो के पास से ताश के पत्तों एवं 10290 / रूपये मालफड व 4200 / जामा तलाशी में बरामद किये गए बताते चलें अभियुक्त तो द्वारा ताश के पत्तों से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाना पढ़ा भारी इस मोके पर उप निरीक्षक अमित कुमार चतुर्वेदी,उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनरीक्षक रामनिवास उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल योगेंद्रसिंह की सक्रियता के चलते की बड़ी कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow