जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने ग्राम नुनवई की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

Feb 25, 2025 - 21:35
 0  82
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने ग्राम नुनवई  की गौशाला का किया औचक निरीक्षण

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास खंड डकोर के ग्राम नूनवई स्थित गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों की देखभाल, चारे की उपलब्धता, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में रहने वाले सभी पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को 9 हेक्टेयर भूमि पर शीघ्र हरा चारा बोने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि चारे की कमी किसी भी हाल में नहीं होनी चाहिए ताकि गौवंशों को उचित पोषण मिल सके। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पशुधन प्रसार अधिकारी नियमित रूप से गौशाला में उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं की देखरेख में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पानी की बर्बादी रोकने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी पाण्डेय ने गौशाला में शॉपिट गड्ढा (पानी संग्रहण गड्ढा) बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पानी के अपव्यय को रोका जा सकेगा और गौशाला में स्वच्छता भी बनी रहेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला की व्यवस्था में सुधार हो और प्रत्येक गौवंश की देखभाल में पूरी जिम्मेदारी निभाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य न केवल पशुओं की भलाई सुनिश्चित करना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को भी प्रोत्साहित करना है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, डीसीएनआरएलएम महेंद्र चौबे, जिला पंचायत अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow