बारिश ने उजाड़ा गरीब का आशियाना गृहस्थी का सामान हुआ क्षतिग्रस्त

कोंच (जालौन) झमाझम बारिश के चलते कच्चे मकान भरभराकर गिर रहे हैं जिनमें गरीबों का आशियाना तो उजड़ ही रहा है साथ में जीबन यापन का साधन भी नष्ट हो रहा है अब ऐसे में गरीब करे तो क्या करे उसके पास सरकार से ही मदद की उम्मीद बचती है लेकिन अधिकारियों द्वारा गाहे बगाहे ही ऐसे लोगों की मदद की जाती है ऐसा ही एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री में देखने को मिला जहां पर शिव नारायण पुत्र दुर्गा उम्र करीब 85 वर्ष अपने कच्चे मकान में अपनी गुजर बसर करते हुए गरीबे के दिन काट रहा था और मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करता था लेकिन दो दिन से हो रही झमाझम बारिश के चलते गरीब शिव नारायण का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया जिससे सो रहा शिव नारायण दबने से बच गया और घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया अब शिव नारायण के सामने जीबन यापन की बिकट स्थिति खड़ी हो गयी है ऐसी स्थिति में गरीब ने अधिकारियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






