दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को फांसी पर लटकाया

रिपोर्ट विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर, जालौन। दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर ससुराली जनों ने विवाहिता की मारपीट कर हत्या करने की नीयत से फांसी पर लटका दिया। घटना में घायल महिला को मरणासन्न स्थिति में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम चांदनपुरा (निनावली जागीर) निवासी मानसिंह पुत्र स्वर्गीय कलकाई दोहरे की पुत्री शिवानी का विवाह गत 2 वर्ष पूर्व मुकेश दोहरे पुत्र जागेश्वर दोहरे निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा के साथ बौद्ध धर्म रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। मानसिंह ने अपनी पुत्री को विवाह के समय यथा सामर्थ दहेज दिया था लेकिन शिवानी के ससुरालीजन विवाह में मिले दहेज को अपर्याप्त मानकर असंतुष्ट रहते थे इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट व अत्याचार भी करते थे इस विषय पर चांदनपुरा व जगम्मनपुर दोनों पक्षों में कई बार वाद विवाद एवं घरेलू पंचायत भी हुई । कल दिनांक 14 मार्च की सुबह जगम्मनपुर किला के पीछे हरिजन बस्ती में कुछ छोटे-छोटे बच्चे होली खेलते हुए जागेश्वर दोहरे के घर में प्रवेश कर गए तब वहां उन्होंने फांसी के फंदे पर शिवानी को लटके देखा तो वह शोर मचा कर बाहर निकले, बच्चों का शोर सुनकर मोहल्ले व परिवार के लोग दौड़कर मकान के अंदर गए और उन्होंने फांसी पर लटकते देखा । मोहल्ला के लोगों की मदद से घर के लोगों द्वारा शिवानी को नीचे उतारा गया व गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले गए जहां चिंताजनक हालत होने पर उसे तत्काल उरई रेफर कर दिया गया । मेडिकल कॉलेज उरई में चिकित्सा उपरांत वह खतरे से बाहर बताई जा रही है । उक्त घटना में घायल शिवानी के पिता मानसिंह ने रामपुरा थाने में युक्त वाकयात का पुरा हवाला देते हुए तहरीर में शिवानी के ससुराली जनों में ससुर सास, पति व ननद पर अत्याचार करने व हत्या की नीयत से फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है । घटना में पीड़ित शिवानी ने होश में आने के बाद बताया कि मेरे पति मुकेश का किसी अन्य महिला के यहां आना-जाना है मना करने पर वह मेरी मारपीट करते हैं जिसके कारण मैंने स्वयं फांसी लगाई है । मेरे साथ प्रताड़ना की कार्यवाही में मेरे पति की अतिरिक्त परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं है। समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है ।
उक्त संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त आशय की तहरीर प्राप्त हुई है लेकिन घटना की भुक्तभोगी महिला शिवानी के कथन के आधार पर कार्यवाही की जाएगी , यदि प्रार्थना पत्र में लगाया गया सत्य है तो दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
What's Your Reaction?






