अतिक्रमण कारियों पर सीढ़ी न बनाने देने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) सरकारी तालाब पर मकान बना लिया और दूसरे को उसी की जगह पर सीढियां नहीं बनाने दे रहे हैं ऐसा तीतरा खलीलपुर निवासिनी उमा देवी पत्नी बिशम्भर ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान में समाधान अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि एक दल बिशेष के लोग गुट्टे उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह दीपू यादव व रामू पुत्रगण महेंद्र सिंह और उनकी पत्नियां तमंचा व कुल्हाड़ी लेकर आ जाते हैं और मेरी सीढियां नहीं बनाने देते जबकि उक्त सीढियां मय अपनी जगह पर बनवा रही हूं और उक्त लोगों के मकान तालाब की भूमि पर बने हैं जो कि अवैध हैं जिन्हें गिराया जाए उमा देवी ने प्रभारी अधिकारी से सरकारी तालाब की जगह से कब्जा हटवाते हुए स्वयं की सीढ़ियां बनवाये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






