दबंग ने दलित महिला के साथ किया बलात्कार का प्रयास

कोंच (जालौन) दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में थाना नदीगांव के ग्राम रूपपुरा निवासिनी ने प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि घटना दिनांक 10 मार्च 2025 समय करीब शाम 6 बजे की है जब मैं प्राइमरी विद्यालय के पीछे बाथरूम करने के लिए गयी थी तभी थाना नदीगांव के ग्राम रूपपुरा निवासी बालकदास पांडेय पुत्र बंशनारायण अचानक मेरे पास आकर खड़ा हो गया और कहने लगा कि हम तुम्हें कई बर्षों से पत्नी की तरह प्यार करते हैं शादी क्यों नहीं कर रही हो तो मैने विरोध किया तो उक्त ने जबरन जमीन पर पटककर अश्लील हरकतें करने लगा और ताकत के बल पर मेरे कपड़ों को ऊपर करके मेरे साथ बलात्कार किया मैं चिल्लाती रही और बाद में उक्त जाति सूचक गालियां देते हुए बोला कि अगर इसके बारे में किसी से कुछ कहा या कानूनी कार्यवाही की तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे मैं भयभीत हो गयी और इसकी शिकायत करने उक्त के घर गई तो वहां मौजूद बंशनारायण पांडेय पुत्र हरचरन जो उक्त के पिता हैं एवं उक्त के भाई सुशील कुमार पांडेय पुत्र बंश नारायण के घर गयी तो उन्होंने भी जाति सूचक गालियां देते और धमकी देते हुए भगा दिया मैं थाना नदीगांव में रिपोर्ट लिखाने गयी एवं दिनांक 12 मार्च 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक जालौन को भी दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता ने प्रभारी अधिकारी से उक्त रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने का आदेश पारित किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?






