नशे में धुत ट्रक चालक ने कार में मारी टक्कर, चैयरमैन बाल बाल बचे

Jun 14, 2025 - 20:01
 0  218
नशे में धुत ट्रक चालक ने कार में मारी टक्कर, चैयरमैन बाल बाल बचे

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी /जालौन बीती मध्य रात को नशे में धुत चालक ने जान से मारने की नीयत से फॉर्च्यूनर कार में जोरदार टक्कर पार्टी मार दी। इस घटना में कार में बैठे नगर पंचायत कुलपहाड़ के अध्यक्ष बाल बाल बच गए। ट्रक के आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

उक्त सड़क में हुई घटना को लेकर वादी नगर पंचायत कुलपहाड़ के अध्यक्ष वैभव अर्जरिया पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार अर्जरिया निवासी सतियन पुरवा कुलपहाड़ जिला महोबा ने कालपी कोतवाली में अभियोग दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि दिनांक 14 -0 6 -2025 की रात करीब एक बजे अपनी फॉर्च्यूनर कार से लखनऊ से झांसी जा रहा था।मेरी कार में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला तथा मेरे साथी बैठे हुए थे। जोल्हूपुर मोड में मेरी फॉर्च्यूनर कर साइड में खड़ी हुई थी। तभी एक ट्रक ट्रक ने मेरी फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार कर जान से करने का प्रयास किया। इस घटना में हम लोग बाल - बाल बचे तथा फॉर्च्यूनर कार छतिग्रस्त हो गई। इस घटना में हम लोग किसी तरीके से बाहर निकले तथा ट्रक चालक को पकड़ लिया। ट्रक चालक नशे की हालत में था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। उक्त की विवेचना सब इंस्पेक्टर दयाशंकर सौपी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow