पालिका अध्यक्ष ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन सोमवार को माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की दो द्विसदस्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष अरबिंद यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा कि गांवों एवं कस्बों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उसको निखारने की जरूरत है।
16-17 अक्टूबर को खेल प्रतियोगिता आयोजन एम एस वी इंटर कालेज कालेज कालपी के ग्राउंड में शुरू हुआ। उदघाटन
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अरबिंद यादव, समाजसेवी संस्था घुमंतू हसंतू क्लब के संस्थापक जय खत्री, प्रधानाचार्य सुशील द्विवेदी, सीनियर शिक्षक नरेन्द्र यादव आदि ने प्रमुख रूप से मौजूद रहकर प्रतिभागी छात्रों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में आयोजकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष अरबिंद यादव तथा अतिथियों का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया।
16अक्टूबर को तहसील स्तरीय इंटर कालेज के जूनियर छात्रों तथा सीनियर बालक - बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिताओ में 100 मीटर दौड़ के निर्णायक मंडल में कमल सैनी, बईरपआल केदार,आर्यन सैनी,
पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र कुमार यादव,केतर सिंह,केशव, पूरनलाल,शिवम्,विशाल कुमार ,कन्हैया मिश्रा शामिल रहे।
खेल प्रभारी अनुरूद्ध कांत द्विवेदी,मंगरोल विद्यालय के पी टी आई कमल सैनी के मुताबिक विद्यालय मे तहसील के दर्जन भर से अधिक इंटर कालेज के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है।
दिलचस्प बात यह रही कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की दौड़, खेलकूद को देखने के लिए ग्राउंड के स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






