हाईवे की जद में आये कालपी खास के पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन एन एच आई के द्वारा गरीब के दर्जनों मकान गिरने पर मुआवजा अभी तक एक धेला उपलब्ध नहीं हुआ है उक्त मुआवजा को लेकर पीड़ित ने समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देते हुए मुआवजा उपलब्ध किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है ।
नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी पीड़ित नरेंद्र सिंह गौतम ने शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी केके सिंह को शिकायती पत्र प्रस्तुत करके अवगत कराया कि कस्बा कालपी के यमुना नदी पुल से मण्डी समिति वनविभाग, तक निर्मित बाईपास के लगभग 2 किलोमीटर तक प्रभावित आवासीय भूमि को कालपी खास के पीड़ित व्यक्तियों को शासन द्वारा अधिग्रहण भूमि का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया, प्रभावित व्यक्तियों नें प्रशान्त पुत्र सीताराम मुहल्ला दमदमा पर आरोप लगाया जो समस्त पुरानी वस्ती कालपी खास की ओर से विधिक प्रतिक्रिया के तहत अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के न्यायलयों निर्णीत दिनांक 19/06/2019 स्थान उरई से सांठ गांठ कर गैर आवादी ऐरिया मौजा आलमपुर मूलधन का आधा कमीशन तय करके जो मौजा आलमपुर के प्रभावित भूमि जिनकी लाभार्थियों की संख्या 42 है जिस पर मुबलिग 466660823 रू० का पूर्ण रूप से शासन के धन का दुरूपयोग किया गया है ! जबकि कुछ आवासीय भूमि जो नाममात्र प्रभावित हुई है फर्जी तरीके से कालपी खास के प्रभावित आवासीय व्यक्तियों को मुआवजा वितरण न कर उपरोक्त धन का मात्र आलमपुर के नुमाइसी व्यक्तियों को वितरण किया गया है।
What's Your Reaction?