समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई 28 शिकायतें,3 प्रकरण मौके पर निपटे

Sep 7, 2024 - 18:51
 0  101
समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई 28 शिकायतें,3 प्रकरण मौके पर निपटे

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)। 

कालपी /जालौन कालपी क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 28 शिकायते प्रस्तुत की गई। मौके पर 3 मामलों को मौके पर निपटाया गया।

स्थानीय तहसील के सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू हुए समाधान दिवस मे सबसे ज्यादा राजस्व संबंधी मामले प्रस्तुत किए गए। राम बिहारी निवासी ग्राम बम्हौरी के द्वारा शिकायत प्रस्तुत की गई के चक्र रोड से अतिक्रमण को हटाया जाए। मंगली ग्राम पिपरांया द्वारा कृषि पट्टा आवंटित करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। नरसिंह आदि निवासी ग्राम भेड़ी आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा तालाब तथा ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने शिकायत प्रस्तुत करते कार्यवाही करने की मांग की है। महेंद्र सविता निवासी रावगंज कालपी ने नाली तथा सोलर पम्प टंकी का पानी सड़क में फैलने की शिकायत करते हुए समस्या के निदान करने की मांग उठाई। राम बिहारी ने खतौनी में अंश को सुधारने की मांग की गई।एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग की शिकायत सबसे ज्यादा आईं हैं। शिकायती पत्रो के समाधान में किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से मुलाकात भी की जाये।

समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार,तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह,,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार राजपूत, खंड विकास अधिकारी कदौरा प्रतिभा शिल्प, खंड विकास अधिकारी महेवा संदीप मिश्रा, कालपी के निरीक्षक आनंद कालपी कोतवाली कदौरा,,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow