परिवारीजनों पर मकान निर्माण न करने देने का लगाया आरोप

Dec 2, 2024 - 19:36
 0  44
परिवारीजनों पर मकान निर्माण न करने देने का लगाया आरोप

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी पप्पू व दयाशंकर और किशना पुत्रगण जगदीश ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अत्यधिक वर्षा के कारण मेरा मकान गिर गया था जिसका मै पुनः निर्माण करवाना चाह रहा हूँ लेकिन हरिशंकर व बबलू पुत्र जगदीश व पूजा पत्नी बबलू आदि निर्माण नहीं होने रहे हैं औऱ लड़ाई झगड़े पर आमादा हैं जबकि मै खुले मैदान में रहने को मजबूर हूँ पप्पू आदि ने उक्त लोगों के विरुद्ध एस डी एम से थाना कैलिया में मुकद्दमा दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow