गुलाबी गिरोह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Jul 21, 2023 - 17:19
 0  88
गुलाबी गिरोह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच(जालौन) सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रहीं है लेकिन स्थलीय स्तर पर गरीब लोगों को इन योजनाओं से बंचित रहना पड़ता है और अगर किसी तरह योजना का लाभ मिल भी पा रहा है तो उसमें गरीब लोगों को अधिकारियों की हर प्रकार की सेवा शुसूरषा के साथ चिरौली भी करनी पड़ती है इन्हीं समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए दिन शुक्रवार को गुलाबी गिरोह की कमांडर अंजू शर्मा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को सौंपते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म गरीब महिलाओं ने एक बर्ष पूर्व भरा था और उसकी जांच भी हो गयी थी लेकिन कुछ कार्यवाहियों के लिए पात्रों की लिष्ट तहसील में अभी भी पढ़ी हुई है जिसे पूर्ण कराकर उसकी धनराशि लाभार्थियों के खाते में अविलम्ब डलवाई जाए वहीं एक वर्ष पूर्व कुछ लाभार्थियों की पहली किस्त आ गयी थी लेकिन दूसरी क़िस्त का इंतजार अभी तक हो रहा है और अधिकारी आराम फरमा रहे हैं वहीं वृद्धों व विधवा महिलाओं की पेंशन 6 माह से प्राप्त नहीं होरही है और लाभार्थी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं वहीं पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास के लिए फार्म पड़े हुए हैं जिनकी जांच कराकर लाभार्थियों को आवास दिलाये जाएं वहीं गरीब तबके की महिलाएं राशन कार्ड के लिए भटक रहीं है और सक्षम अधिकारी साइड बंद होने की बात कहकर टरका देते है ऐसी महिलाओं को राशन कार्ड बनवाये जाए इस दौरान रानी देवी गोमती देवी पान कुअँर पार्वती देवी भगवती देवी रती देवी सियारानी काशी बाई कस्तूरी मीरा राजा वेटी जानकी मुन्नी कांती गंगावती सूरज देवी दयावती सुदना सुनीता आरती सुशीला फूलन देवी गीता प्रीती देवी ममता सहित तमाम गुलवी गिरोह के सदस्य मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow