गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने किया कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण
कोंच (जालौन)- हर एक किसान को एक गाय तो अवश्य पालनी चाहिए गाय को सनातन धर्म में माता माना गया है जिस किसान के घर में गाय होगी सम्पन्नता उस किसान के घर पर बनी रहेंगी यह बात उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने नगर की कान्हा गौशाला में आयोजित हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान कही गुरुबार देर शाम उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता कोंच पहुचे जहाँ उनका स्वागत स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा तथा गौ सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत गौसेवा आयोग अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा संचालित नगर की कान्हा गौशाला पहुँचे जहां उन्होंने गाय की आरती उतारकर उनका पूजन किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार गाय पालक हो 50 रुपये प्रतिदिन की दर से पैसा दे रही है जो भी लोग गाय पालना चाहे वह सरकार की इस योजना का लाभ लेते हुए गाय पालकर पुण्य प्राप्त कर सकतें है हर एक किसान को तो गाय पालनी ही चाहिए इस मौके पर उन्होंने किसानों की आय दो गुनी करने का मूल मंत्र भी दिया उन्होंने कहा किसान अपनी खेत की मेड़ पर फलदार पेड़ लगाए गौ पालन गौ मूत्र संचय वायो गैस सन्यत्र लगाए इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें कान्हा गौशाला का भ्रमण कराया इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह प्रभारी तहसीलदार जितेंन्द्र पटेल सुनील लोहिया सुनील कांत तिवारी नीता रेजा मयंक मोहन गुप्ता मोंटू गुप्ता अबध यादव गौरव तिवारी सुशील दूरवार महेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे है।
What's Your Reaction?