सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक घायल

Apr 14, 2025 - 18:16
 0  100
सड़क दुर्घटना में दो की मौत एक घायल

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) पिछले सप्ताह जोल्हूपुर-हमीरपुर रोड में विपरीत दिशा से ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल होने के मामले में पीड़ित के द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

उक्त मामले को लेकर वादी सुरेश कुमार पुत्र धूराम निवासी ग्राम लोहरगाँव थाना कालपी में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि प्रार्थी के पिता धूराम गांव के ही शिवकुमार पुत्र स्व. हेमराज के साथ दिनांक 5-4-25 की रात लगभग 8 बजे मोटर साइकिल से अपने गांव से ताहरपुर बबीना जा रहे थे, गांव के ही निकट स्थित हनुमान मंदिर के पास मेरे गांव के ही ब्रह्मा सिंह मिल गए। तीनों लोग फुटपाथ पर खड़े होकर बातचीत करने लगे तभी करीब रात साढ़े 8 बजे कदौरा से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बिना हॉर्न बजाए लापरवाही से चलते हुए तीनों लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इलाज के दौरान शिवकुमार तथा धूराम की अस्पताल में मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल ब्रह्मा सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, उक्त प्रकरण की विवेचना ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow