सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा जन सैलाव
कोंच(जालौन) भगवान शिव ने चन्द्रमा को अपने सिर पर धारण किया और चंद्रमा का दूसरा नाम सोम भी है इसी बजह से सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है सावन सोमवार का व्रत करने से भगवान शंकर के साथ साथ शनिदेव व चन्द्रदेव की भी कृपा प्राप्त होती है मान्यता है कि अगर कुंडली मे गृह दोष या सर्प दोष है तो इस व्रत को करने से सभी दोष समाप्त हो जाते हैं इसी कारण सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना गया है इसी को लेकर श्रावण मास के पथम सोमवार को नगर व क्षेत्र में स्थित शिवालयों में भक्तों की सुवह से ही अपार भीड़ देखी गयी जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ को भांग धतूरा वेलपत्र दूध दही शहद चंदन और समी की पत्तियों से उनका अभिषेक कर पूजा अर्चन किया गया और अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए व्रत धारण करते हुए शिवार्चन और शिव अभिषेक किया नगर के समीपस्थ स्थित झलेश्वर पठेश्वर चन्दकुआँ चौराहा स्थित भूतेश्वर मन्दिर नायक के मठ स्थित महाकालेश्वर मार्कण्डेश्वर तिराहा स्थित मार्कण्डेश्वर नझाई स्थित हाटकेश्वर आदि शिवालयों में व्रह्म महूर्त से ही देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
What's Your Reaction?