उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों में समग्र शिक्षा योजना की हकीकत देखी

Apr 19, 2025 - 18:56
 0  68
उप शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों में समग्र शिक्षा योजना की हकीकत देखी

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) कालपी तहसील के ब्लॉकों में समग्र शिक्षा के तहत परिषदीय विद्यालय में चलाई जा रही योजनाओं की जमीन हकीकत को परखने, सत्यापन करने तथा भविष्य की जरूरतों को समझने के उद्देश्य से उप शिक्षा निदेशक प्रयागराज राजेंद्र प्रताप के नेतृत्व में तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशन पर नामित उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप, सहायक शिक्षा निदेशक कमाल अहमद सिद्दीकी ने महेवा विकासखंड के ग्राम सरसेला में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया। इसी प्रकार हरकूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। कदौरा ब्लाक के जोल्हूपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय तथा कस्तूबा आवासीय विद्यालय छौंक भी टीम पहुँची। निरीक्षण के दौरान स्कूल चलो अभियान,नए पंजीकरण, डिजिटल रजिस्ट्रेशन, डीवीटी सत्यापन, लर्निंग वाई ड्राईंग, पुस्तक वितरण, शिक्षा की गुणवत्ता, निपुण भारत, स्मार्ट क्लास, खेलकूद आदि व्यवस्थाओं की हकीकत को देखा। अधिकारियों की टीम ने विद्यालयों के शिक्षक विवेक कुमार तथा छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक व्यवस्था के बारे कई सवाल जबाब किये। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत सहित कई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow