24 अप्रैल से नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न

Apr 19, 2025 - 18:54
 0  39
24 अप्रैल से नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षायें कालपी कॉलेज कालपी में 24 अप्रैल से शुरू होगी। केंद्राध्यक्ष डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है तथा शिक्षकों की आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

शनिवार को महाविद्यालय के परिसर में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षाएं 19 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, जबकि कालपी कॉलेज कालपी में 24 अप्रैल से तीन पारियों में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मधु टंडन महाविद्यालय, कालपी कालपी कॉलेज कालपी तथा ईश्वर सिंह महाविद्यालय के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र कालपी कॉलेज कालपी को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली सुबह साढ़े 6 से साढ़े 9 तक, द्वितीय परी 11 से 1 बजे तक तथा तृतीय पाली 3 से 5 तक परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए चार सदस्यीय परीक्षा समिति में प्रचार्या डॉ. मधु प्रभा तिवारी, वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में डॉ. धर्मेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर सोम चौहान तथा डॉ. सुधा गुप्ता को शामिल किया गया है। सभी शिक्षकों एवं आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य निगरानी करेंगे। सभी शिक्षक अपने-अपने दायित्वों का निर्भीकता से निर्वाह करने हेतु तत्पर रहे। परीक्षा केंद्र में लगभग 1 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow