गल्ला मंडी के प्रतिष्ठान में ताला तोड़कर 90 बोरी मटर की हुई चोरी

Apr 23, 2025 - 20:19
 0  91
गल्ला मंडी के प्रतिष्ठान में ताला तोड़कर 90 बोरी मटर की हुई चोरी

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कालपी (जालौन)। बीती रात को कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी में व्यापारी के प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर गल्ला गोदाम से अज्ञात बदमाशों ने अंदर का ताला तोड़कर 90 बोरी मटर को चुरा लिया। सूचना मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवीन गल्ला मंडी कालपी में बाउंड्री बॉल के किनारे गल्ला व्यापारी योगेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान का गोदाम बना हुआ हैं। इस गोदाम में कई प्रकार के जिसोंं की बोरियों भर कर रखी हुई थी।लगे हुए थे। 22/23 अप्रैल की रात बदमाशों ने गोदाम के अंदर घुसकर ताला तोड़कर लगभग 90 बोरी सफेद मटर की गायब कर दी, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रूपए है । रोजाना की तरह की तरह जब व्यापारी सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया और देखा कि पीछे बाउंड्री वाल के किनारे मटर की बोरियों की सीडी बनी हुई है और बाउंड्री के पीछे लगभग 10 से 15 बोरी मटर फैला हुआ पड़ा है। तो वह हड़बड़ा गए उन्होंने इसकी सूचना मंडी सचिव सतीश कुमार को दी।मंडी सचिव ने उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी व अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मद अशरफ, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह ने बाउंड्री वॉल एवं आसपास गोदाम के जांच 

पड़ताल की। समझा जाता है कि बाउंड्री वॉल के पीछे बदमाशों के द्वारा ट्रैक्टर लगाकर मटर की बोरी लादी है, वही प्रोपराइटर योगेंद्र सिंह एवं राजू लाला ने अवगत कराया की रोज की भांति हम लोग अपनी गोदाम एवं दुकान बंद करके घर चले गए थे सुबह जब वहां पहुंचे तो गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया गया और स्टाक का मिलान किया तो उसमें 90 बोरी मटर की कम पाई गई। प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी मुताबिक आसपास लगे हुए कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खगाल कर बहुत जल्दी चोरी का खुलासा किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि गल्ला मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए चार गार्ड सुबह एवं चार गार्ड की शाम को ड्यूटी लगाई जाती है, गार्डों की मौजूदगी होने के बावजूद भी मंडी परिसर से बदमाशों ने बड़े आसानी से 90 बोरी मटर को गायब किया है आखिरकार उस समय गार्ड कहां पर थे, जिस समय बदमाश चोरी कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow