जिस राष्ट्र की अपनी भाषा नहीं उसका उत्थान नही- प्राचार्य

Sep 14, 2023 - 18:57
 0  41
जिस राष्ट्र की अपनी भाषा नहीं उसका उत्थान नही- प्राचार्य

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के स्कूलों व कालपी कालेज कालपी में गुरुवार को हिंदी दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने हिंदी भाषा का प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

गुरुवार को कालपी कालेज कालपी के सभागार में आयोजित में हिंदी दिवस कार्यक्रम का प्राचार्य डॉ. सूर्य नारायण सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र पाल ने कहा कि हिंदी भाषा के प्रयोग पर दिये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्र की अपनी कोई भाषा नहीं होती उसका उत्थान भी नहीं होता। डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने हिंदी की महत्वा एवं उसकी सार्वभौमिकता के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी एवं संस्कृत को आज के संदर्भ में उपयोगी बनाये जाने की आवश्यकता है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सोमचंद्र चौहान ने हिंदी को व्यवहारिक जीवन में उतारे जाने के लिए सुझाव दिए। इस मौके पर इस मौके पर डॉ. पंकज द्विवेदी, प्रवीण कुमार, डॉ. मधुप्रभा तिवारी, डॉ.राधारानी, डॉ. शैलेंदु शेखर, बृजेंद्र सिंह, डॉ. कीर्ति पुरवार, डॉ. नीता तिवारी, नीलमा निगम, लक्ष्मी ओझा आदि शिक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के कई स्कूलों में हिंदी दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को जागरूक किया गया। 

फोटो- हिंदी दिवस के कार्यक्रम को मनाते शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow