बाइक फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत

उरई,जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 32 वर्षीय जानू की मौके पर मौत हो गई। उनके साथ सवार दंपति तौफीक और कालिंदी घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब कदौरा इलाके के रहने वाले जानू अपने रिश्तेदार तौफीक (24) और उसकी पत्नी कालिंदी (22) के साथ मध्य प्रदेश के हाथीनोटा जा रहे थे। उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास NH 27 पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी ल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां जानू को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
वही हलका इंचार्ज मूलचंद यादव ने मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर बाइक में कोई बड़ा नुकसान नहीं मिला है। इससे बाइक फिसलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन की टक्कर की बात भी कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






