विकासखंड माधौगढ़ में मनरेगा योजना बनीं महालूट योजना

Nov 5, 2023 - 19:14
 0  140
विकासखंड माधौगढ़ में मनरेगा योजना बनीं महालूट योजना

संवाददाता

अमित गुप्ता

माधौंगढ़- जालौन आपको बता दें कि पूरा मामला माधौगढ़ विकासखंड के असाना गांव का है जहां पर सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की विकास खण्ड माधौगढ़ में मनरेगा योजना प्रधान और सचिव की मिली भगत से बनी महालूट योजना बिना काम किये ही लगाई जा रही 200 से अधिक श्रमिकों की हाजिरी बनी चर्चा का विषय

धरातल पर काम चार फावड़ा भी नहीं चला फिर भी फर्जी तरीके से जलरोक बांध के नाम पर लाखों का हो रहा भुगतान आखिर जिम्मेदार क्यों है मौन बिना काम कराए मनरेगा में लगती है हाजिरी सरकारी खजाने को ग्राम प्रधान व सचिव लगा रहे चूना फर्जी एमएमएस कर किया जा रहा है जमकर बंदरबांट जिम्मेदार आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यों सो रहे कुंभकर्ण की नींद क्या गांधी छाप नोटों की वजह से अधिकारियों की बोलती कर दी बंद वहीं प्रधान एवं सचिव ज़िले के अधिकारियों की छवि को धूमिल करते नज़र आ रहे हैं अब बड़ा सवाल यह यह उठता है कि सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ गरीबों मजदूरों के भरण पोषण के लिए मनरेगा योजना चल रही है लेकिन ग्राम प्रधान आवास सचिव सुबह के मुखिया की मनरेगा योजना को ल योजना में तब्दील कर दिए हैं और फर्जी तरीके से पैसा निकालने में मस्त हैं आखिर गरीब मजदूरों के हक पर डांका डालने वाले जिम्मेदारों पर क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही आखिर क्यों अधिकारियों द्वारा खेला जा रहा जांच का खेल क्या प्रधान और सचिव का ऐसा ही चलता रहेगा अधिकारियों की मिली भगत से बंदर बांट का खेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow