छुट्टी की ख़ुशी मे 11:25 पर ही प्रधानाध्यापिका ने डाला ताला, पूरा स्टाफ गायब

उरई (जालौन ) कदौरा विकास खंड ग्राम मोहरी प्राथमिक विद्यालय में योगी सरकार के सख्त प्रशासन की खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। समय से पहले ही विद्यालय से बच्चे गायब और प्रधानाध्यापिका भी ताला डालकर स्टॉफ के साथ हुई गायब।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था चुस्त करने को लेकर बार-बार अधिकारियों को हिदायत दे रहे हैं लेकिन उसके बाद भी जनपद जालौन के लापरवाह शिक्षक उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में लगे हैं हैरत की बात देखिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ये बात सामान्य नजर आती है।
दरअसल कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरी प्राथमिक पाठशाला मे कार्यरत प्रधानाध्यापिका सुबोधनी निरंजन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की खुशी में शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर समय से पहले ही बच्चों को घर भगा दिया फिर 11: 25 पर ताला डालकर पूरे स्टॉफ के साथ घर के लिए रवाना हो गयी। अब सवाल ये उठता है कि अगर विद्यालय में 20 मई से अवकाश हैं तो क्या एक दिन पहले भी अध्यापकों को जल्दी स्कूल बंद करने की छूट मिल जाती है?
इंसेट -------------
बोली प्रधानाध्यापिका गैस सिलेंडर रखने शिक्षा मित्र के घर आई थी
उरई (जालौन ) ज़ब इस मामले मे प्रधानाचार्य सुबोधनी निरंजन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर रखने लिए शिक्षा मित्र के घर आई थी।
इंसेट -----------
रट्टू तोता कि तरह बोले बीएसए आज से छुट्टी है छुट्टी, छुट्टी
उरई (जालौन ) ज़ब इस मामले मे बीएसए चंद्रप्रकाश जी से बात कि तो उन्हें भी कोई आश्चर्य नहीं हुआ रट्टू तोता कि तरफ बोले कल से छुट्टी है, छुट्टी है, छुट्टी है।
What's Your Reaction?






