लूटकांड के खुलासा न होने पर व्यापारियों ने दिया धरना

कोंच (जालौन) दिन दहाड़े नवीन ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान पर 5 नकाब पॉश बदमाशों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया और बदमाश कांड के उपरांत बेख़ौफ़ होकर बीच बाजार से रफूचक्कर भी हो गए और योगी की पुलिस घटना के सात दिन बाद भी बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही जिससे आजिज व्यापारियों उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल इकाई के बैनर तले दिन गुरुवार को सर्राफा बाजार स्थित पोष्ट ऑफिस के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और व्यापारी एकता जिंदाबाद पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन को उद्योग व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल दतिया बालों की अध्यक्षता में प्रारम्भ कर दिया जैसे ही इसकी भनक पुलिस प्रशासन को हुई तो पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद कोतवाली प्रभारी विजय कुमार पांडेय धरना स्थल पर पहुंच गए और व्यापारियों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन समाप्त किये जाने का आग्रह किया लेकिन व्यापारियों के आक्रोश के कारण उनकी एक न चली और व्यापारियों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया तब पुलिस प्रशासन ने परिस्थितियों से पुलिस अधीक्षक जालौन को अवगत कराया और तब पुलिस अधीक्षक ने उरई पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह और प्रभारी निरीक्षक उरई अरुण कुमार राय को व्यापारियों से मिलकर धरना प्रदर्शन स्माप्त कराये जाने के लिए भेजा और उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों से रूबरू हुए और उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारियों ने उनकी भी बात मानने से इनकार कर दिया तब प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता करायी इसके बाद व्यापारियों ने 26 मई तक का अल्टीमेटम देते हुए धरना समाप्त किये जाने की घोषणा कर दी।
अल्टीमेटम की कड़ी में एक और अल्टीमेटम
कोंच (जालौन) दिनांक 15 मई 2025 को मुहल्ला पटेल नगर चन्दकुआँ वाली गली में स्थित नबीन ज्वैलर्स की दुकान पर 5 बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जिस पर व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को घटना का खुलासा करने के लिए व्यापारियों ने एक ज्ञापन देते हुए तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा करने के लिए समय दिया था इसके बाद तीन दिन उपरांत खुलासा न होने पर प्रशासन ने 48 घण्टे का समय और मांगा था लेकिन खुलासा न होने पर दिनांक 22 मई 2025 को व्यापारी सर्राफा बाजार में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए इसके बाद पुलिस अधीक्षक से वार्ता होने के उपरांत पुनः 26 मई 2025 तक का समय घटना के खुलासे के लिए दिया गया और व्यापारियों ने बताया कि हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे वहीं व्यापारियों ने दिन शुक्रवार को बाजार बंद का आह्वाहन भी किया है अब देखना है कि व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक से वार्ता के उपरांत इसे स्थगित किया जाता है कि अंजाम तक पहुंचाया जाता है इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय लोहिया रामजी गुप्ता चतुर्भुज चन्देरिया मृदुल दांतरे नीरज सोनी पवन सोनी नवीन ज्वैलर्स के के गहोई संदीप अग्रवाल अनिल कपूर राकेश सोनी लला सोनी सौरभ अग्रवाल अंचल गुप्ता राम किशोर बिकार अहमद हिमांशु गोस्वामी राजीब सोनी अमित चौरसिया जय प्रकाश मुखिया सत्यार्थ पाठक गोपालजी गुप्ता अखलेश ववेले हुमांशु यादव सहित भारी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






