इप्टा की कार्यशाला में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति सीखेंगे प्रतिभागी

कोंच (जालौन) इप्टा की कार्यशाला में प्रतिभागी आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति सीखेंगे जंहा जब शब्द बोलने लगते हैं, जब कल्पनाएं जीवंत होती हैं, और जब बच्चों के मन की भावनाएँ रंगमंच पर एक नया रूप लेती हैं। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) कोंच की 25वीं निशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा नाट्य कार्यशाला में उत्साह के साथ पंजीकृत प्रतिभागियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इसमें शहर के साथ-साथ गांवों के बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। पंजीकरण में शामिल छात्र-छात्राओं ने रंगमंच की शिक्षा पाने के लिए अपनी जिज्ञासा और उमंग जाहिर करते हुए कहा कि यह केवल अभिनय नहीं, आत्मा की उड़ान है।
इप्टा अध्यक्ष अनिल कुमार वैद एडवोकेट ने बताया कि यह कार्यशाला सिर्फ अभिनय तक सीमित नहीं है। इसमें बच्चों को संवाद कला, भाव-भंगिमा, समूह समन्वय, संगीत, नाट्य लेखन, निर्देशन और मंच सज्जा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक बच्चों को यह सिखाएंगे कि कैसे एक कलाकार बनने के साथ-साथ एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक भी बना जा सकता है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) और भारतेन्दु नाट्य अकादमी (बीएनए) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रशिक्षक बच्चों को न केवल कला की बारीकियां सिखाएंगे, बल्कि उन्हें मंच पर आत्मा के साथ जुड़ने का तरीका भी समझाएंगे।
कार्यशाला के संयोजन में जुटे पारसमणि अग्रवाल, साहना खान, अंकुर राठौर, योगी, यूनिस मंसूरी ने बताया कि पंजीकरण रोजाना सुबह 7 से 10 बजे न्यू सिटी शाखा सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल गांधी नगर में हो रहा है। कार्यशाला 25 मई से रोजाना सुबह 7:30 बजे शुरू होगी। इसमें बच्चों को कला की वह सारी विधाएँ सिखाई जाएंगी, जो उन्हें न केवल मंच पर बल्कि जीवन के हर पहलू में सफल बनाएंगी।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नाट्य लेखन, संवाद प्रस्तुति, मूक अभिनय, संगीत, रंग संयोजन और मंच सज्जा के सत्र होंगे। बच्चे न केवल अभिनय का अभ्यास करेंगे, बल्कि अपनी कल्पनाओं को कलात्मक रूप में कैसे पिरोना है, यह भी सीखेंगे।
यह 25वीं ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला सिर्फ बच्चों की कला की यात्रा का आरंभ नहीं, बल्कि उनके जीवन की एक नई सुबह है। जहाँ वे न सिर्फ कलाकार बनेंगे, बल्कि आत्मनिर्भर, संवेदनशील और सशक्त नागरिक भी बनेंगे। इप्टा पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि कार्यशाला में सहभागिता के इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण शीघ्र कर लें।
What's Your Reaction?






