अ.भा.विद्यार्थी परिषद ने बिधुत को लेकर एस डी ओ को दिया ज्ञापन

कोंच (जालौन) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिधुत आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर दिन गुरुवार को मुहल्ला पटेल नगर चन्दकुआँ के समीपस्थ उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार को एक ज्ञापन सोंपते हुए बताया कि जब से गर्मी का मौसम शुरू हुआ है तब से लगातार दिन में 3/8 घण्टे बिजली गायब रहती है जिससे सभी छात्रों को समस्या सामना करना पड़ रहा है जिससे सभी छात्रों की आगामी परीक्षाओ की तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही है।
छात्रों ने एस डी ओ से उपरोक्त समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें जिससे हमारे मुहल्ला वृजेश्वरी कालौनी स्थित दिव्या लायब्रेरी में बिधुत आपूर्ति सुचारू रूप से दिलाये जाने की मांग की है इस दौरान प्रशांत श्यामजी पाल निहाल राइन आविद राइन आयुष सहित तमाम छात्र मौजूद
What's Your Reaction?






