पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लिखे जाने की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से की

Jul 3, 2023 - 18:05
 0  89
पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा लिखे जाने की शिकायत ग्रामीणों ने एसपी से की

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई (जालौन) रेढर थाना पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किये जाने को लेकर आज सोमवार को एक दर्जन ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।

कस्बा व थाना रेढर निवासी मुकेश कुमार पांडेय, कल्लू, हजरत खां, समीम, अनूप कुमार जाटव, विनीता देवी, कांति जाटव, राजेश जाटव, ज्ञान सिंह सहित ग्रामीणों ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 28 जून को प्रार्थीगण अपने खेत के सामने अनूप कुमार की मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठकर खेत में लगे कटहल व आम के पेडों की रखवाली कर रहे थे तभी रेढर थाने कां. प्रदीप चालक, कां. विपिन पाल तथा अंकित मिश्रा हम लोगों के पास आये और बोले कि तुम लोगों को एसओ साहब ने बुलाया है तो गाड़ी चालक प्रदीप सभी लोगों को धमकी देते हुए थाने ले गया।ग्रामीणों ने बताया कि थाने पहुंचते ही एसआई राकेश चौहान ने जातिसूचक गालियां देते हुए अनूप से कहा कि ज्यादा नेता बनता है और तुम्हारे ऊपर इतने मुकदमे लगा दूंगा कि जिंदगी भर जेल में रहोगे तथा फर्जी तरीके से 24 देशी शराब के क्बाटर लगा दिये तथा अन्य चार लोगों जिनमें मुकेश पांडेय, कल्लू खां, हजरत खां, समी खां के खिलाफ जुआ पकड़ने की फर्जी कार्यवाही कर डाली बाद में दो-दो हजार रुपये लेकर मुचलका भराकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की चुनावी रंजिश के कारण पुलिस से मिलकर फर्जी और गलत कार्यवाही की गयी है। इस बात से भयभीत है कि थाना पुलिस प्रार्थीगणों या उनके परिवार के खिलाफ अन्य कोई फर्जी कार्यवाही न कर दें।पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ ही एसआई राकेश चौहान के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow