सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े बने एक दूसरे के जीवन साथी
रिर्पोटर नीरज निगम उरई जालौन
उरई (जालौन) कस्बा डकोर में स्थित बजरंग सत्संग आश्रम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्व समाज के 11 जोड़ों को हिन्दू रीति-रिवाजों से विवाह के पवित्र बंधन में बांधा गया। आयोजकों ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया।
डकोर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सोमवार की देर रात रीति रिवाज से कस्बे में दूल्हों की बारात घूमी। घोड़ों पर सवार दूल्हे बैंड-बाजों के साथ बजरंग सत्संग आश्रम पहुंचे। जहां वधु पक्ष व कार्यक्रम संयोजक ज्ञान सिंह यादव, अतुल यादव, विनोद यादव ने उनका टीका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 11 वर-वधुओं ने एक-दूसरे को जीवन साथी चुनते हुए वरमाला पहनाई और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। आयोजकों ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर गृहस्थी में उपयोगी सामान उपहार स्वरूप भेंट कर उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं कीं। इस मौके पर यशपाल यादव, तेजपाल यादव, महेंद्र यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, हरीशंकर आदि मौजूद रहे।
वर वधु को आशीर्वाद देते अतिथि व अन्य फोटो शादी समारोह में मौजूद परिजन वी अतिथि
What's Your Reaction?