डी एम एवं एसपी ने मलंगा के पास जाकर परखी बाढ़ की हकीकत

कोंच (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार मंगलवार को कोंच पहुंचे। यहां उन्होंने उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर दयाल के साथ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बढ़े जलस्तर वाले मलंगा नाले का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नाले के आसपास हालात का जायजा लिया और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च और पैदल गश्त निकाली। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया। आम जन से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ खड़ा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है
लिए तैयार है।
What's Your Reaction?






