शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक - डॉ० आलोक

Jun 10, 2023 - 17:48
 0  57
शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक - डॉ० आलोक

कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा नई बस्ती तिराहे स्थित एस. आर. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला को शुभारम्भ किया गया। डेढ़ सैकड़ा प्रतिभाओं के साथ शुरू हुई कार्यशाला में कोंच कोतवाली की एंटी रोमियो टीम के द्वारा संवाद किया गया

कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ० आलोक पटेल ने कहा कि जिंदगी में शिक्षा के साथ साथ सामाजिक ज्ञान होना भी अति आवश्यक है जब शिक्षा और सामजिक ज्ञान दोनों व्यक्ति के पास हो तो उसका व्यक्तित्व खुद बा खुद निखर जाता है व्यक्तित्व निखारने का कार्य कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे मुकम्मल मंच ही करते है

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी पिंकू फुलेला ने कहा कि विगत वर्षो से कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से नगर व क्षेत्र की प्रतिभाओं को मुकम्मल मंच मिला है जो कि सराहनीय एवं अभूतपूर्व है

समाजसेवी रवि यादव मेडिकल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो और यदि सिर्फ दर्शक की तरह देखते हो तो सिर्फ ताली बजा सकते हो जीत नहीं सकते हो इसलिये आप लोग अपनी मंजिल की तरफ निरंतर बढ़ते रहिये

समाजसेवी नीलू गिरवासिया ने कहा कि आज के समय में बालिकाएं नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है आप भी अपना लक्ष्य बनाइये और उसे पूरा करने में जुट जाइये क्योकि पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान हमेशा के लिए रहती है

एंटी रोमियो टीम के अनुज यादव एवं खुशबु ने बालिकाओं से संवाद कर उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि आप सब की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर है हैल्पलाइप 1090 भी आपकी सुरक्षा के लिए आपके पास है इसलिए न गलत करें और न गलत सहें

इस अवसर पर राधा गौरी नायक तेजस्वनी शर्मा महक गुप्ता प्रिया कुशवाहा अनुष्का अग्रवाल दीपाली अग्रवाल रूबी राफिया आशी द्विवेदी शिफा पीहू सृष्टि कीर्ति अग्रवाल नव्या अनन्या पूजा लाव्या अवनी सहित डेढ़ सैकड़ा प्रतिभाएं उपस्तिथ रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow