गैस सिलेंडर के दाम कम करने की मांग उठाई कांग्रेसियों ने
संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई (जालौन) उत्तर प्रदेश में गैस सिलेंडर के दाम कम करने को लेकर आज गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेहान सिददीकी के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष गुड्डू रिजवी, राजकुमार वर्मा पिपरायां, अयूब अंसारी, अरविंद सेंगर, कमल दोहरे, अनवार अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक द्विवेदी सहित दर्जनों कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि
भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में सम्पन्न हुए राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमलों का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में 450 एवं छत्तीसगढ़ में 500 रुपये का घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया परंतु जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें है वहां पर अभी भी बढे हुए दामों के सिलेंडर आम जनता को मिल रहे है जिससे आम जनमानस को घर चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है।उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उत्तर प्रदेश भी आम जनता को 450 रुपये सिलेंडर देने का निर्देश प्रदेश की सरकार को करें।
What's Your Reaction?