भगवान की कथा से मन को शांति मिलती है टिंकू महाराज
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
कोटरा (उरई ) नगर पंचायत कोटरा में इन दिनों श्रावण के पवित्र महीने में मंडी बाजार स्थित स्वामी मोहल्ला शंकर जी की मडिया पर महिला सत्संग समिति के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य शास्त्री पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी जी टिंकू महाराज कोटरा वाले के द्वारा भगवान की बाल लीलाओं का परिचय कराया गया बाबा नंद यशोदा पूर्व जन्म में द्रोण नाम के वसु यशोधरा नाम की पत्नी थी पूर्व जन्म में भगवान विष्णु की तपस्या करके भगवान को पुत्र रूप में मांगा था शास्त्री जी ने बाल लीलाओं में पूतना वध नामकरण संस्कार अघासुर बकासुर उद्धार माखन चोरी गोपी चीर हरण अंत में गिरिराज गोवर्धन की कथा श्रवण कराई शास्त्री जी ने बताया जो भी मनुष्य कलयुग में भगवान की कथा को सच्ची श्रद्धा भाव के साथ सुनता है उसे भगवान की कृपा सहज ही प्राप्त हो जाती है
कथा में मुख्य रूप से राजेश्वरी देवी नीतू स्वामी पुस्पा स्वामी गिरीश स्वामी मीना स्वामी बसंती लोहिया कालपी वाली माया लोहिया ममता स्वामी मालती स्वामी सरिता संगीता स्वामी प्रिंसी स्वामी आंचल स्वामी माधुरी स्वामी राम कुमारी स्वामी डॉक्टर साहब रेखा स्वामी गुड्डो स्वामी शशिप्रभा तिवारी मढ़ा वाली चाची इसकिल वाली मूर्ति चतुर्वेदी चुरारा वाली किरण स्वामी गुडन स्वामी राजेंद्र स्वामी डॉक्टर साहब मठोले कक्का चुरारा वाले फूफा जी गंभीर स्वामी संजय स्वामी सुनील स्वामी लालमन स्वामी धर्मेंद्र स्वामी पिंकू स्वामी पवन स्वामी चीनी स्वामी आदित्य स्वामी अंकित लोहिया भाजपा आदि मौजूद रहे कथा के मुख्य परीक्षित श्रीमती शीला स्वामीविनोद स्वामी ने महापुराण की आरती की यह कथा महिला सत्संग समिति के माध्यम से विगत 20 वर्षों से शंकर की मडिया चल रही है श्रावण के पवित्र महीने में कथा कथा प्रतिवर्ष होती है
कथा में शास्त्री जी के साथ संगीत में अमित महाराज कोटरा निवासी भगवानदास विद्यार्थी बाबूराम प्रजापति रामपाल भरसूड़ा ने साथ दिया
What's Your Reaction?