खुदाई में मिली तिजोरी को खोलने पर मिला बाबा जी का ठुल्लू

ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मोहल्ला हैदरीपूरा कालपी में हरिकृष्ण बाथम निवासी मु0 हैदरीपूरा कालपी थाना तहसील कालपी के पैतृक मकान गिरवाने के दौरान एक अदद लोहे की एक तिजोरी बंद ताला मिली, सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर ताला बंद तिजोरी को मौकै पर सील करायी गई। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण एवं शासकीय हित में इस तिजोरी को खोला जाना आवश्यक प्रतीत हुआ। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने प्राप्त लोहे की तिजोरी को खोले जाने हेतु समिति गठित कर तिजोरी खोली गई समिति में नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कालपी, तहसीलदार/नायब तहसीलदार कालपी, वरिष्ठ कोषाधिकारी तिजोरी को समिति के सदस्यों तथा हरीकृष्ण बाथम एवं अमित कुमार की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए कोषागार जालौन में खुलवाया गया उक्त लोहे की तिजोरी में कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं पाई गई।
What's Your Reaction?






