सरकारी खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी करने पर कोटेदार की दुकान निलंबित

Aug 30, 2024 - 08:06
 0  60
सरकारी खाद्यान्न के वितरण में गड़बड़ी करने पर कोटेदार की दुकान निलंबित

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई (जालौन)। सरकारी खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करना कोटेदार को भारी पड़ गया, राशनकार्ड धारकों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने सरकारी उचित दर विक्रेता के कोटे को निलंबित करने की कार्रवाई की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेवा विकासखंड के ग्राम खड़गुई मुस्तकिल के ग्रामवासियों ने शिकायत की थी कि गांव का कोटेदार सरकारी खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में अनियमिता वरत रहा है। पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने मामले की जांच की तो शिकायत की पुष्टि हुई। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन पर पूर्ति निरीक्षक के द्वारा खड़गुई मुस्तकिल के कोटेदार धर्मेंद्र सिंह के कोटे को निरस्त कर दिया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गांव के कार्डधारकों को निकट के कोटे से अटैच किया गया है। इससे पहले मसगायां, सरसेला तथा कालपी नगर की दो दुकानें निरस्त चल रही हैं। अब निरस्त दुकानों की संख्या 4 से बढ़कर पांच हो गई हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार रिक्त चल रही दुकानों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow